निरंकारी मिशन द्वारा वरली में आयोजित चिकित्सा शिविर में 85 नागरिक हुए लाभान्वित
मुंबई(निर्भय पथिक ): संत निरंकारी चॅरिटेबल फाउंडेशन ने रविवार, 26 मार्च, को नेत्र चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस का आयोजन ब्रह्माकुमारीज आश्रम, मेरीलैंड बिल्डिंग, थडानी रोड, वरळी सी फेस, वरली, मुंबई में किया गया जिसमें 85 नागरिक लाभान्वित हुए |इस शिविर में इंडियन डेंटल एसोसिएशन मुंबई और पोदार अस्पताल के सहयोग से सभी 85 नागरिकों की दातों की एवं आँखों की जांच की गई | उनमें से 33 नेत्र मरीजों को चश्में बांटे गए जबकि 4 मरीजों में मोतिबिंद पाया गया जिनको उनकी मुफ्त शस्त्रक्रिया के लिए संदर्भित किया गया. साथ ही चिकित्सकों द्वारा आवश्यकता अनुसार मार्गदर्शन व नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई | इसके अतिरिक्त जाँच किए गए सभी दंत रोगियों को इंडियन डेंटल एसोसिएशन, प्रभादेवी में मुफ्त उपचार उपलब्ध कराये जायेंगे | इस शिविर में नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड द्वारा विशेष सहयोग दिया गया |पोदार आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल की डॉ.संपदा जी ने इस शिविर का उद्घाटन किया | इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के समाज कल्याण विभाग की श्रीमती प्रेमा ओबेरॉय, इंडियन डेंटल असोसिएशन की डॉ.अफशा लाहिरी एवं ब्रह्माकुमारीज आश्रम की श्रीमती भारती तथा वनिता दीदी उपस्थित थे |श्रीमती प्रेमा ओबेरॉय ने बताया कि संत निरंकारी मिशन की ओर से निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्च महीने में आने वाले जन्मदिन के औचित्य को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया |