Home मुंबई-अन्य धर्मांतरण और अंतर्धार्मिक विवाह के बढ़ते मामलों पर राज्य सरकार गंभीर ,बनाई समिति

धर्मांतरण और अंतर्धार्मिक विवाह के बढ़ते मामलों पर राज्य सरकार गंभीर ,बनाई समिति

by zadmin
धर्मांतरण और अंतर्धार्मिक विवाह के बढ़ते मामलों पर राज्य सरकार गंभीर ,बनाई समिति 

मुंबई(निर्भय पथिक):राज्य में धर्मांतरण और अंतर्धार्मिक विवाहों की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्य सरकार बेहद गंभीर है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार विभिन्न राज्यों द्वारा बनाए गए विशेष कानूनों का अध्ययन करने और इस संबंध में उचित निर्णय लेने के लिए विचाराधीन है.विधान परिषद में सदस्य गोपीचंद पडलकर ने इस संबंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश कर जानकारी मांगी थी. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हाल ही में राज्य में धोखाधड़ी के इरादे से अंतर-धार्मिक विवाह के कुछ मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर सरकार काफी गंभीर है. इस संबंध में प्राप्त शिकायत के संबंध में पुलिस महानिदेशक के माध्यम से पुलिस द्वारा तत्काल की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में दिशा-निर्देश निर्धारित करने के साथ ऐसी घटनाओं के कारणों का निर्धारण किया जाएगा।फडणवीस ने कहा कि धर्म परिवर्तन का आग्रह करने ,अज्ञानता का लाभ उठाकर धर्म परिवर्तन करने एवं अंधविश्वास फैलाने , सामाजिक कलह पैदा करने की शिकायत प्राप्त होने पर अभियुक्तों के विरुद्ध प्रचलित कानून के अनुसार तत्काल कार्यवाही की जा रही है. अब से यह कार्रवाई और प्रभावी ढंग से की जाएगी.उन्होंने परिषद में जानकारी दी कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने अंतरधार्मिक विवाह-परिवार समन्वय समिति का गठन किया है. इस समिति का गठन किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकने तथा अंतर्धार्मिक विवाहित लड़कियों या महिलाओं और उनके मूल परिवारों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए किया गया है. 

You may also like

Leave a Comment