देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात हुई
विशेष संवाददाता
मुंबई, (निर्भय पथिक):महाराष्ट्र विधान भवन में गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे एक साथ प्रवेश किया। दोनों एक दूसरे के साथ इस तरह आराम से चल रहे थे और ऐसे बातें करते दिखे जैसे दोनों में कुछ हुआ ही नहीं हो। वर्तमान में राजनीति में एक दूसरे का कट्टर विरोधी माना जाता रहा है। इन दोनों के मुलाकात की खबर से कइयों की भौहें तन गयी। विधानसभा का नियमित कामकाज शुरू होने के पहले विधान भवन परिसर में यह दृश्य देखा गया। फोटोग्राफरों को दोनों का साथ -साथ फोटो खींचने का मौका तो मिला ही न्यूज़ चैनल वालों ने भी दोनों के एक साथ वाले फुटेज लिए। उद्धव ठाकरे मराठी भाषा से जुड़े हुए कार्यक्रम के लिए खास तौर पर आये थे। वह विधान परिषद के सदस्य है। हालाँकि फडणवीस पहले कह चुके हैं कि हमारी विचारधारा अलग हैं। उद्धव ठाकरे हमारे शत्रु नहीं है। उद्धव ठाकरे की पुनः भाजपा के साथ युति करने की संभावना नहीं है फिर भी इन दो दिग्गज नेताओं के बीच संवाद चर्चा का विषय बना था। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक समय मित्र थे। लेकिन 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद दोनों में दूरियां बढ़ गयी थी। एकनाथ शिंदे के आठ महीने पहले उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ने के बाद तो दोनों में वैमनस्य और बढ़ गया । शिवसेना के नेता और मंत्री शम्भू राजे देसाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे को एक साथ आने पर अच्छा लगा होता। देवेंद्र फडणवीस,उद्धव ठाकरे को बोले होंगें कि शिवसेना एकनाथ शिंदे की है। निर्वाचन आयोग ने भी इस पर मुहर लगाई है।