विधान परिषद में सरकार का आश्वासन:जल्द ही खारघर के आदिवासी बहुल धमोले गांव को होगी जलापूर्ति
नवीन कुमार
मुंबई (निर्भय पथिक)। विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे द्वारा उठाये गये मुद्दे के बाद सरकार ने आज आश्वासन दिया कि खारघर के आदिवासी बहुल गांव धमोले में पीने के पानी की समस्या का जल्द समाधान किया जायेगा।
खारघर स्थित सेंट्रल पार्क करीब 300 एकड़ का एरिया है। यहां 250 एकड़ का गोल्फ कोर्स है। इस गोल्फ कोर्स के आगे धमोले नामक एक आदिवासी गांव है। अंबादास दानवे ने सदन के संज्ञान में लाया कि भले ही अमीर आदमी के गोल्फ कोर्स के सैकड़ों एकड़ क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन पाइप लाइन अभी तक आदिवासी बहुल गांव धमोले तक नहीं पहुंची है।
गांव में पाइप लाइन नहीं है, उन्हें पीने के पानी के लिए दूर से पाइप से लाना पड़ता है। हम राजनेताओं और प्रशासकों को यह बताते-बताते थक गए हैं, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया है। यह शिकायत धमोले गांव के रहवासियों ने अंबादास दानवे से की।दानवे के इस मुद्दे को उठाने के बाद सरकार ने उत्तर दिया कि उक्त गांव में वन विभाग की स्वीकृति न होने तथा कुछ त्रुटियों के कारण पाइप लाइन का प्रस्ताव लंबित था। 6.45 लाख रुपये के कार्य स्वीकृत किए गए हैं और आश्वासन दिया गया है कि अगले 15 दिनों में काम शुरू कर दिया जाएगा।