गोदरेज मेमोरियल अस्पताल ने जीनोमिक्स में रखा कदम : आईआईटी बॉम्बे
के स्टार्टअप हेस्टैक एनालिटिक्स के साथ की साझेदारी
150 से ज्यादा बीमारियों और अनुवांशिक लक्षणों की हो सकेगी जांच
मनीष गुप्ता
मुंबई (निर्भय पथिक); , गोदरेज मेमोरियल हॉस्पिटल ने भारत की पहली व्यापक जीनोम टेस्टिंग की पेशकश की है, जो कि व्यक्ति में 150 से ज्यादा चिकित्सकीय स्थितियों की संभावनाओं और अनुवांशिक लक्षणों की पहचान करती है। हॉस्पिटल ने आईआईटी बॉम्बे की एक हेल्थकेयर-टेक्नोलॉजी कंपनी हेस्टैक ऐनालिटिक्स के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत पूरी तरह से ऑटोमेटेड और एआई-आधारित एक बायो-इंफोर्मेटिक्स प्लेटफॉर्म पर विकसित एवं उपभोक्ता-केन्द्रित स्वास्थ्य समाधान ‘हेल्थ जीनोमीटर स्मार्ट प्लान’ लॉन्च किया गया है। यह प्रतिबंधात्मक स्वास्थ्य सुरक्षा समाधान, पैथोलॉजिकल और जीनोमिक परीक्षणों के माध्यम से मौजूदा और भविष्य के स्वास्थ्य जोखिमों का विश्लेषण कर जानकारी देगा. हेल्थ जीनोमीटर स्मार्ट प्लान अपनी तरह का पहला प्रिवेंटिव हेल्थकेयर जीनोम परीक्षण है, जोकि पूरे एक्जोम के विश्लेषण में सहायता करता है, जिसमें 7000 से ज्यादा जीन्स होते हैं, ताकि बीमारी की संभावनाओं को समझा जा सके। यह परीक्षण स्वास्थ्य के जोखिमों को जाँचने से आगे बढ़कर 48 नैदानिक चिकित्सकीय स्थितियों को शामिल करता है, जैसे कि कैंसर, मधुमेह और दूसरी कार्डियोवैस्कुलर बीमारियाँ, /यह आहार और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी 50 से ज्यादा विशेषताओं की जानकारी भी देता है।
इस परीक्षण के साथ जेनेटिक परामर्श और चिकित्सक से सलाह भी मिलती है और साथ ही जेनेटिक जांच की तैयार रिपोर्ट, जिसमें निजी और पारिवारिक इतिहास होता है, ताकि प्रिवेंटिव हेल्थकेयर किफायती खर्च पर हो सके। इसे आईसीएमआर के डॉ. दीपक मोदी, गोदरेज मेमोरियल हॉस्पिटल के सीईओ, लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) डॉ. एल. सी. वर्मा, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एस. वी. कुलकर्णी, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. बोमन धाभर और उद्यमी तथा एक्टर छवि मित्तल की गरिमामयी उपस्थिति में लॉन्च किया गया है।