प्याज उत्पादक किसानों को प्रति कुंतल 300 रुपये की सब्सिडी
विशेष संवाददाता
मुंबई (निर्भय पथिक);महाराष्ट्र के प्याज उत्पादक किसानों को राज्य सरकार की तरफ से राहत दी गयी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानमंडल में सोमवार को घोषणा की है कि प्याज उत्पादक किसानों को प्रति कुंतल 300 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। विधानसभा में निवेदन करते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि लाल प्याज की पैदावार बड़े पैमाने पर हुई है। देश के अन्य राज्यों में प्याज का उत्पादन बढ़ने से इसकी मांग में कमी आयी है। इसलिए प्याज की कीमतों में गिरावट आयी है। प्याज नाशवान फसल होने से उस पर न्यूनतम सपोर्ट प्राइस कीमत लागू नहीं किया जा सकता। प्याज यह महाराष्ट्र की महत्वपूर्ण फसल होने से उसको मिलनेवाला भाव प्याज उत्पादक किसानों की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील जीवन यापन का आधार है। देश में प्याज उत्पादन उसकी देश के भीतर मांग एवं देश से होने वाले निर्यात इत्यादि सभी बातों का परिणाम बाजार में प्याज की कीमतों पर होता है और हुआ है। उत्पादक किसानों को दिलासा देने के लिए राज्य सरकार एक समिति नियुक्त की थी। समिति ने दो सौ और तीन सौ रुपये प्रति कुंतल सिफारिश किया था। लेकिन सरकार प्याज उत्पादक किसानों के पीछे खड़ी रहनेवाली है उसको राहत देने के लिए सानुग्रह अनुदान ( सब्सिडी ) के तौर पर प्रति कुंतल 300 रुपये देने का निर्णय लिया है।