महाराष्ट्र बजट अधिवेशन
इमरजेंसी कोविड रिस्पांस प्रोग्राम के तहत पारदर्शी तरीके से काम शुरू- स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत
मुंबई (निर्भय पथिक)। इमरजेंसी कोविड रिस्पांस प्रोग्राम के तहत 75 प्रतिशत निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह काम निविदा ई-टेंडर पद्धति से और पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने विधान परिषद में दी।सदस्य महादेव जानकर ने लक्ष्य वेधी के तहत इमरजेंसी कोविड रिस्पांस प्रोग्राम के तहत काम में देरी के संबंध में सूचना दी। इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री प्रो. सावंत बोल रहे थे।
मंत्री सावंत ने कहा कि फील्ड अस्पताल निर्माण के लिए ई-टेंडर मंगाए गए हैं और गुणवत्ता और संरचनात्मक डिजाइन के लिए वीजेटीआई और वीएनआईटी जैसे तृतीयक शिक्षण संस्थानों को नियुक्त किया गया है। मंत्री सावंत ने बताया कि सारा काम पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है क्योंकि जब तक उनके माध्यम से गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया जाता है तब तक आगे के काम को मंजूरी नहीं दी जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि फील्ड अस्पताल के लिए जगह नहीं होने के कारण काम में देरी हो रही है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 2020-21 में 272 करोड़ की लागत से 13 (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल) एमसीएच विंग का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य के लिए नक्शा स्वीकृत हो चुके हैं। ई-टेंडरिंग का काम पूरा हो चुका है और इसका काम भी शुरू हो गया है. मंत्री सामंत ने कहा।