Home अर्थमंच सभी जाति, धर्म और वर्ग को न्याय देनेवाला शानदार बजट-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले

सभी जाति, धर्म और वर्ग को न्याय देनेवाला शानदार बजट-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले

by zadmin

सभी जाति, धर्म और वर्ग को न्याय देनेवाला शानदार बजट-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले

नवीन कुमार

मुंबई (निर्भय पथिक)। छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्यकामकाज से प्रेरणा लेते हुए अठरापगड जातियों और बारा बलुतेदारों यानी सभी जाति, धर्म और वर्ग को न्याय देने वाला राज्य का शानदार बजट उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज पेश किया। 21वीं सदी में महाराष्ट्र किस दिशा में जाने वाला है यह स्पष्ट करने वाला और राज्य को नई ऊंचाई देने वाला यह बजट है। इस शानदार बजट के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का मैं अभिनंदन करता हूं। इस प्रकार की प्रतिक्रिया भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने व्यक्त की है।उन्होंने कहा कि इस बजट में राज्य के इतिहास, संस्कृति और विरासत का जतन करते हुए संपूर्ण महाराष्ट्र को नजर के सामने रखकर समाज के सभी घटकों को मदद की गई है। पूरे महाराष्ट्र में इस बजट का स्वागत हो रहा है। इस बजट में किसानों के लिए बड़े पैमाने पर आर्थिक प्रावधान किये गये हैं। इसके साथ ही महिलाओं के लिए भी महत्वपूर्ण योजना बजट में है। संजय गांधी और श्रावण बाल इस योजना की निधि में वृद्धि कर वंचित वर्ग को मदद की गई है। इसके अलावा राज्य की जीडीपी में वृद्धि कर राज्य को देश में पहले नंबर का राज्य बनाने का उपाय बजट में किया गया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैं इस बजट का स्वागत करता हूं।उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बजट को तैयार करते वक्त जनता से सूचना मांगी थी। उनकी अपील को जनता ने जबरदस्त प्रतिसाद दिया और 40 हजार सूचना जनता की ओर से प्राप्त हुई। इन सूचनाओं पर संवेदनशीलता से विचार कर उनमें से कुछ का समावेश बजट में किया गया। बजट में जनभागीदारी की यह अनोखी पहल स्वागत योग्य है। जिसकी वजह से यह बजट सामान्य जनता का होने में मदद हुई है।

You may also like

Leave a Comment