भाजपा को कस्बा पेठ की जनता ने सिखाया सबक – पटोले
मुंबई(निर्भय पथिक):, महाविकास अघाड़ी के प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर ने भाजपा के गढ़ कस्बा पेठ में शानदार जीत हासिल की है। पिछले 28 साल से इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार चुने जाते थे, लेकिन कस्बा पेठ के मतदाताओं ने अपने वोट के माध्यम से भाजपा को उनकी जगह दिखाई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने यह उदगार व्यक्त किया है।
कसबा पेठ उपचुनाव में प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर की जीत का जश्न दादर स्थित कांग्रेस के पार्टी कार्यालय तिलक भवन में ढोल नगाड़ों की थाप के बीच मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री नसीम खान, विधायक विकास ठाकरे, ए. वजाहत मिर्जा, प्रदेश उपाध्यक्ष चारूलता टोकस, प्रदेश महासचिव प्रमोद मोरे, उत्कर्ष रूपवते, प्रवक्ता भावना जैन, प्रदेश सचिव राजाराम देशमुख, जीशान अहमद, अर्चना राठौड़, वरिष्ठ नेता दत्ता नंदे, अशोक आमानकर बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
नाना पटोले ने कहा कि कसबा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत दर्जनों मंत्री डेरा डाले हुए थे। भाजपा ने चुनाव जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रहे लोगों और छोटे व्यापारियों ने भाजपा को सबक सिखाया है।
तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई है। त्रिपुरा में, जहां कांग्रेस का कोई विधायक नहीं था, वहां पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस ने जीत हासिल की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देशभर में आए नतीजों में कांग्रेस पार्टी को लोगों की पसंद मिल रही है, आने वाले चुनाव में भी यही तस्वीर रहेगी।
भाजपा को कस्बा पेठ उपचुनाव में जनता ने सिखाया सबक – पटोले
previous post