पारिजात के ‘गोष्ट मराठीची’ प्रतियोगिता में चेंबूर हाई स्कूल ने बाजी मारी
मुंबई (निर्भय पथिक ):पारिजात संस्था ने मराठी भाषा दिवस के अवसर पर 25 फ़रवरी को स्कूली छात्रों के लिए “गोष्ट मराठीची”कथा कथन प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के कुल 88 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा 5 से 7 तक की 16 टीमों और कक्षा 8 से 10 तक की 10 टीमों सहित कुल 26 टीमों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में ‘चेंबूर हाई स्कूल, चेंबूर’ ने कक्षा 5 से 7 और 8 से 10 के दोनों गटों में पहला स्थान प्राप्त किया।बता दें कि मराठी प्रख्यात कवि विष्णु वामन शिरवाडकर उर्फ कुसुमाग्रज की जयंती के अवसर पर हर साल 27 फरवरी को दुनिया भर में मराठी भाषा दिवस मनाया जाता है,
यह तीसरी बार है जब पारिजात ने पूरे महाराष्ट्र के स्कूली छात्रों के लिए इस तरह की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया । प्रतियोगिता के अवसर पर छात्रों ने मराठी लेखकों के संकलन और उपन्यास पढ़े। इस गतिविधि को लागू करने के पीछे पारिजात की मंशा बच्चों में पढ़ने की संस्कृति पैदा करना, मराठी साहित्य में उनकी रुचि बढ़ाना और मराठी भाषा के प्रति रुचि पैदा करना है। इसको लेकर शिक्षकों और अभिभावकों ने भी काफी संतोष और खुशी जाहिर की। सभी स्कूलों ने इस पहल और पारिजात संस्था का गर्मजोशी से स्वागत किया।इसका आयोजन नवीनचंद्र मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डेवलपमेंट, दादर पश्चिम में किया गया.इस अवसर पर छायाकार अक्षय शिंपी व नीलेश माने ने उपस्थित छात्रों को कहानी सुनाने के बारे में बताया। . इस कार्यक्रम में प्रीतम वारके व रसिका माल्याल जैसे 250 से अधिक लोग, तथा कला और शिक्षा के क्षेत्र से गणमान्य व्यक्ति, स्कूली छात्र, शिक्षक और अभिभावकों ने हिस्सा लिया सभी उपस्थित जनों ने पारिजात के इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की. ।