Home आँगनस्वास्थ्य प्रोटॉन बीम थेरेपी की मदद से फेफड़े के कैंसर के उपचार में मिली सफलता

प्रोटॉन बीम थेरेपी की मदद से फेफड़े के कैंसर के उपचार में मिली सफलता

by zadmin

प्रोटॉन बीम थेरेपी की मदद से  फेफड़े  के कैंसर के उपचार में मिली सफलता 

मुंबई(निर्भय पथिक): भारत व  दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व का पहला और एकमात्र प्रोटॉन थेरेपी सेंटर, अपोलो प्रोटोन कैंसर सेंटर (एपीसीसी) ने मुंबई के एक 62 वर्षीय व्यक्ति,के  फेफड़े के कैंसर का इलाज प्रोटोन बीम थेरेपी से करने में सफलता पाई है. 

श्री प्रबोध पालित खांसी और थकान की शिकायत लेकर मुंबई के एक प्रतिष्ठित अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों ने उनमें फेफड़ों के  तीसरे चरण के कैंसर का इलाज किया.  कीमोथेरेपी के दो चक्रों के बाद भी ट्यूमर ने न्यूनतम प्रतिक्रिया दिखाई तब डाक्टरों को लगा कि-मॉड्युलेटेड रेडिएशन थेरेपी (आईएमआरटी) सुरक्षित नहीं है इसलिए श्री पालित  को चेन्नई के अपोलो प्रोटॉन कैंसर केंद्र में रेफर किया गया जहां उनका पीबीटी से इलाज किया गया।कीमोथेरेपी और प्रोटॉन थेरेपी उपचारों के पूरा होने के बाद सफल परिणाम सामने आए और शरीर के अन्य भागों में कोई बड़ा दुष्प्रभाव या बाधा भी नहीं आई।

 अपोलो प्रोटोन कैंसर सेंटरचेन्नई के डा.श्रीनिवास चिलुकुरी ने कहा, प्रोटोन बीम थेरेपी वर्तमान में दुनिया में उपलब्ध रेडिएशन थेरेपी का सबसे परिष्कृत रूप है।  

You may also like

Leave a Comment