एयर इंडिया ने एयरबस के बाद बोइंग संग किया 220 विमानों का करार
नई दिल्ली:एयर इंडिया ने मंगलवार को एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी एयरबस के साथ 250 एयरक्राफ्ट की डील साइन करने के कुछ ही घंटे बाद एक और विमान निर्माता कंपनी बोइंग के साथ 220 विमानों का समझौता किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बोइंग के साथ हुए इस सौदे को ‘ऐतिहासिक समझौता’ बताया है। बोइंग के साथ हुई इस डील पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे और मजबूत होंगे। जो बाइडन ने एक बयान में कहा कि एअर इंडिया और बोइंग की डील से अमेरिका के 44 राज्यों में 10 लाख से अधिक नौकरियां पैदा होंगी। उन्होंने कहा कि इसमें अहम बात ये है कि इन नौकरियों के लिए अधिकतर लोगों को 4 साल की कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं होगी। जो बाइडेन ने कहा कि ये डील अमेरिका-भारत आर्थिक साझेदारी की ताकत को भी दर्शाती है। जो बाइडेन ने ये भी कहा कि पीएम मोदी के साथ मिलकर वे भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और गहरा करने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि दोनों देश साझा वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। दुनिया की सबसे बड़ी डील आपको बता दें कि एयर इंडिया के टाटा ग्रुप के पास वापस आने के बाद से ही इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में एयर इंडिया ने फ्रेंच कंपनी एयरबस और अमेरिकी कंपनी बोइंग संग एयरक्राफ्ट खरीदने की डील की है। इसे दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा एविएशन डील बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोइंग के साथ 220 एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए हुआ सौदा 34 अरब डॉलर का है। इसके साथ ही एअर इंडिया के पास बोइंग से 70 विमान और खरीदने का ऑप्शन भी है। ऐसे में ये पूरी डील लगभग 46 अरब डॉलर की हो जाएगी। टाटा एयरलाइंस की दोनों कंपनियों के साथ हुए सौदे को जोड़ दें तो इसे 100 अरब डॉलर से भी अधिक का बताया जा रहा है