Home मुंबई-अन्य मरीन लाइंस स्टेशन स्थित दक्षिणी पैदल पुल 15 फरवरी से बंद

मरीन लाइंस स्टेशन स्थित दक्षिणी पैदल पुल 15 फरवरी से बंद

by zadmin

मरीन लाइंस स्टेशन स्थित दक्षिणी पैदल पुल 15 फरवरी से बंद

नवीन कुमार

Mumbai: South-side foot over bridge at Marine Lines station to be closed  from Feb 15

मुंबई (निर्भय पथिक)। मरीन लाइंस स्‍टेशन स्थित दक्षिणी पैदल ऊपरी पुल दक्षिण की ओर प्लेटफॉर्म क्रमांक 2/3 और 4 को जोड़ता है और सीधे मरीन लाइंस सड़क ऊपरी पुल से भी जुड़ा है, जहां से यात्री स्टेशन में प्रवेश करते हैं। इस पैदल ऊपरी पुल को तोड़ा जा रहा है और उसी स्थान पर एक नया पैदल ऊपरी पुल का निर्माण किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार मरीन लाइंस स्‍टेशन स्थित दक्षिणी पैदल ऊपरी पुल की कोडल लाइफ पूर्ण हो चुकी है तथा इसे तोड़ने और पुनर्निर्माण कार्य के लिए यह पैदल ऊपरी पुल जनता के उपयोग के लिए 15 फरवरी से 30 नवंबर तक बंद रहेगा।यात्री प्‍लेटफॉर्म क्रमांक 4 से प्‍लेटफॉर्म क्रमांक 2/3 या इसके विपरीत आने-जाने के लिए यात्री मरीन लाइंस स्टेशन स्थित अन्य दो पैदल ऊपरी पुलों  अर्थात मध्यवर्ती और उत्तरी पैदल ऊपरी पुल का उपयोग कर सकते हैं। मरीन लाइंस सड़क ऊपरी पुल से प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए प्‍लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर बुकिंग कार्यालय के पास प्रवेश उपलब्‍ध कराया जाएगा, जहां यात्री स्टेशन में प्रवेश कर सकते हैं या यात्री प्‍लेटफॉर्म क्रमांक 4 पर स्टेशन में प्रवेश करने के लिए प्‍लेटफॉर्म क्रमांक 4 के पास सड़क ऊपरी पुल की सीढ़ी का उपयोग कर सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment