नई दिल्ली:विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को बताया कि तुर्की में भूकंप राहत कार्य के लिए भारत से छठा विमान तुर्की पहुंच गया है।इसमें राहत सामग्री,दवाओं सहित बचाव कर्मियों, के दलों का भी समावेश है.
छठी उड़ान में भूकंप प्रभावित देश के लिए अधिक बचाव दल, डॉग स्क्वॉड और आवश्यक दवाएं हैं।
जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा, “छठी #ऑपरेशनदोस्त उड़ान तुर्की पहुंची। राहत प्रयासों में तैनाती के लिए अधिक बचाव दल, डॉग स्क्वॉड, आवश्यक उपकरण, दवाएं और चिकित्सा उपकरण तैयार हैं।”