शिंदे गुट के 16 विधायक होंगे अयोग्य – उद्धव
पथिक संवाददाता
मुंबई;, बुधवार को ‘ मातोश्री’ पर आयोजित पत्रकार परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के बागी विधायकों की अयोग्यता पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला पहले आना चाहिए। उसके बाद ही केंद्रीय चुनाव आयोग को यह निर्णय लेना चाहिए कि मूल पार्टी किसकी है। ठाकरे ने विश्वास जताया कि 16बागी विधायक अयोग्य ठहरा दिए जाएंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मूल पार्टी मेरी है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला अंतिम होगा।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह धनुष बाण पर रोक क्यों लगा दी? जबकि प्रतिद्वंद्वी एकनाथ शिंदे गुट ने अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अयोग्यता के विषय पर फैसला पहले आना चाहिए और उसके बाद निर्वाचन आयोग को फैसला करना चाहिए कि कौन सा गुट मूल शिवसेना है। ठाकरे ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय बागी विधायकों की अयोग्यता संबंधी मामले पर 14फरवरी से प्रतिदिन सुनवाई शुरू करेगी।
उन्होंने कहा कि पिछले7 महीने से यह सवाल उठ रहा है कि शिवसेना का क्या होगा? पार्टी के चुनाव चिन्ह धनुष बाण का क्या होगा? ये दोनों मामले दिल्ली में है। सुप्रीम कोर्ट के अलावा चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों को सुना है। हमने चुनाव आयोग के सामने लिखित में भी अपना पक्ष रखा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल सांसदों- विधायकों से ही पार्टी तय नहीं होती। ऐसा हुआ तो कोई भी उद्योगपति सांसदों-विधायकों की खरीद फरोख्त कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बन जाएगा। ऐसे में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि संविधान विशेषज्ञों की मानें तो गद्दार गुट (शिंदे गुट) के 16 विधायक अयोग्य होंगे।
शिंदे गुट के 16 विधायक होंगे अयोग्य – उद्धव
previous post