तुर्की में भूकंप 8500 की मौत ,आंकड़ा लाखों में पहुँचने की संभावना
अदन (तुर्की). तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप के चलते मृतकों की संख्या 8500 हो गई है. जबकि 42,259 लोगों के घायल होने की खबर है. तुर्की के उपराष्ट्रपति ने बताया कि 5894 लोगों की मौत हो गई और 34,810 लोग घायल हो गए हैं. वहीं सीएनन की रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया में 1932 लोगों की मौत हो गई है और 3849 लोग घायल हो गए हैं.जानकारी के मुताबिक डेढ़ लाख लोग अब भी मालवों में दबे हैं. भूकंप विशेषज्ञ का कहना है कि मलबे के नीचे 180,000 से अधिक फंसे हुए हैं, उनमें से अधिकांश लोगों के मरने की उम्मीद है. भूकंप क्षेत्र में 4,746 वाहनों और निर्माण मशीनरी के साथ कुल 60,217 कर्मचारी राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. वहीं तुर्की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के निदेशक ने बताया कि भूकंप के चलते कम से कम 5,775 इमारतें ध्वस्त हो गई हैं. वहीं तुर्किश मंत्री ने बताया कि करीब 7500 तुर्की सैनिक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं.