Home मुंबई-अन्य देश के पहले बहुभाषिक मेले में दिनेश गुप्ता की पुस्तक “‘पैसा सिर्फ मंजिल नहीं” का हुआ विमोचन

देश के पहले बहुभाषिक मेले में दिनेश गुप्ता की पुस्तक “‘पैसा सिर्फ मंजिल नहीं” का हुआ विमोचन

by zadmin

डोंबिवली: डोंबिवली में पिछले दिनों देश का पहला बहुभाषिक पुस्तक आदान प्रदान मेला का आयोजन पै फ्रेंड्स लाइब्रेरी ने किया. यह अपनी तरह का एक अलग आयोजन था. इस मेले में प्रो डॉ दिनेश गुप्ता  लिखित पैसा सिर्फ मंजिल नहीं पुस्तक का विमोचन किया गया. इस पुस्तक में पैसे को नए तरह से परिभाषित किया गया है. . 
,उनके अनुसार पैसा सिर्फ मंजिल नहीं बल्कि  जीने के लिए मंजिल तक पहुंचने का रास्ता है। विडम्बना है कि इसी  रास्ते पर लोग भटक रहे हैं. इस रास्ते को ही लोगों ने मंजिल बना लिया है। ऐसे ही पैसे की नई भाषा को समझाती प्रो डॉ दिनेश गुप्ता  लिखित पुस्तक का विमोचन डोम्बिवली शहर में ” विश्व के सबसे बड़े पुस्तक अदान प्रदान मेले ” में माननीय अथितियों द्वारा किया गया। जिसमें प्रमुखतः विजनरी लीडर पुंडलिक पै, डॉ योगेश जोशी, बिचकुले मेडम, काले मेम, आदि दिग्गज हस्तियां मौजूद थे। 
दिनेश गुप्ता की  इस पुस्तक को हस्तलिखित रूप में ही कुछ पेज को कंप्यूटराइज्ड   किया गया है। पुस्तक को ऑथर्स ट्री द्वारा मिथलेश कौशिक के सौजन्य से प्रकाशित किया गया है।

You may also like

Leave a Comment