शिंदे-फडणवीस सरकार में कोई अस्थिरता नहीं है – देसाई
विशेष संवाददाता
मुंबई :एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना नेता और महाराष्ट्र राज्य के मंत्री शम्भू राजे देसाई ने पूर्व मंत्री बच्चू कडू के बयान पर मंगलवार को कहा है कि सरकार में कोई अस्थिरता नहीं है। बच्चू कडू का यह एक अनुमान मात्र है। 170 विधायकों का बहुमत एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के पीछे हैं, इसलिए उन्होंने किस अर्थ में अस्थिरता की बात कही है, इसका हमें अंदाजा नहीं है । मंत्री देसाई ने कहा कि राज्य सरकार की स्थिति मज़बूत है। विकास की दृष्टि से शिंदे – फडणवीस सरकार कार्य कर रही है। बता दें कि पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने कहा था कि राज्य में वर्तमान में राजनीतिक अस्थिरता है। वह महाविकास अघाड़ी और शिंदे गुट – दोनों तरफ है। सरकार चलानेवाले में न्यायलय में मामला प्रलंबित होने के कारण बाधा पैदा हो गयी है। हाल ही में शिवसेना में बड़ी उठापटक हुई और शिंदे गुट का निर्माण हुआ इसलिये यह परिस्थिति निर्माण हुई है लेकिन इसका झटका सामान्य जनता को लग रहा है और आम जनता को असुविधा हो रही है। यह बयान बच्चू कडू ने दिया था।