भारतीय सद्विचार मंच का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
विशेष संवाददाता
मुंबई: भारतीय सद्विचार मंच का पुरस्कार समारोह 29 जनवरी को मीरा रोड स्थित भारत रत्न गान सम्राज्ञी लता मंगेशकर नाट्यगृह में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 22 वां डॉ राम मनोहर त्रिपाठी पुरस्कार – 2022- पूर्व विधान परिषद सदस्य और मीरा भायंदर के पूर्व उपमहापौर मुजफ्फर हुसेन को प्रदान किया गया। संस्था की तरफ से दिया जानेवाला 5 वां ठाकुर हरदत्त सिंह आदर्श पत्रकारिता पुरस्कार – 2022 अग्निशिला पत्रिका के संपादक और आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को दिया गया। जबकि संस्था की तरफ से नया शुरू किया गया प्रथम बाबू आर एन सिंह आदर्श समाजसेवी पुरस्कार- 2022 समाज सेवी, विद्या प्रसारक एवं उद्योग पति ज्ञान प्रकाश सिंह को दिया गया। इस अवसर पर डॉ शीतला प्रसाद दुबे को राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का पुनः कार्याध्यक्ष बनाये जाने पर उनका सम्मान किया गया। भारतीय सद्विचार मंच के संस्थापक डॉ राधेश्याम तिवारी समारोह अध्यक्ष थे। कार्यक्रम में खास तौर पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं भदोही के पूर्व सांसद रमेश दुबे ,पूर्व राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह , शिक्षाविद लल्लन तिवारी मौजूद थे। डॉ राम मनोहर त्रिपाठी की बेटी डॉ मंजू पांडे का जन्मदिन भी था इस उपलक्ष्य में उनका यहां सम्मान किया गया और बधाई दी गयी। आर एन सिंह के बेटे और उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंच पर मौजूद थे। इस अवसर पर प्रतिष्ठित समाजसेवी पंकज मिश्र ,डॉ ह्रदय नारायण मिश्र, उत्तर भारतीय संघ युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार ब्रज मोहन पांडे , वरिष्ठ पत्रकार संजीव शुक्ल, हरदत्त सिंह के बेटे विनोद सिंह, सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे। इस अवसर पर कवियित्री कुसुम तिवारी,कवि दीपक खेर, कवि सुरेश मिश्र ने कविताएं , गीत सुनाये । कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष डॉ शिवश्याम तिवारी ,उपाध्यक्ष कमलाशंकर मिश्रा सहित तमाम पदाधिकारियों ने सक्रिय सहयोग दिया।