राज्यपाल कोश्यारी ने इस्तीफ़ा देने की पेश कश की
संजीव शुक्ल
मुंबई : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात होने पर अपने राज्य पाल के पद से इस्तीफा देने की इच्छा जतायी। हाल ही में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुंबई में मुलाकात में अपनी राजकीय जबाबदारी से मुक्त होकर जीवन का बाकी समय अध्ययन ,मनन एवं चिंतन में व्यतीत करने की इच्छा भी उन्होंने व्यक्त की। इस बारे में राजभवन से जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने यह जानकारी दी है । इसमें उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र जैसा संत,समाज सुधारक , एवं शूरवीर की महान भूमि पर राज्य सेवक , राज्यपाल होने का इतना बड़ा मान मिलना यह मेरे लिए अहोभाग्य है। विगत तीन वर्षों से अधिक समय से राज्य की जन सामान्य की तरफ से मिले प्रेम एवं अपनेपन को कभी भी भूला नहीं जा सकता। राज्यपाल कोश्यारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री से हाल ही में उनके मुंबई दौरे के दौरान हुई मुलाकात में मैंने राजनीतिक जिम्मेदारी से मुक्त होकर जीवन का बाकी समय अध्ययन , मनन , एवं चिंतन में व्यतीत करने की इच्छा व्यक्त की है। प्रधानमंत्री का विशेष स्नेह हमें सदैव मिलता रहा है और आशा है कि इस बारे में भी उनका आशीर्वाद मिलता रहेगा। राज्यपाल कोश्यारी ने अपनी यह भावना भी राज भवन से जारी विज्ञप्ति में व्यक्त की है।