Home मुंबई-अन्य धारावी के पुनर्विकास के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद लगेगा- फडणवीस

धारावी के पुनर्विकास के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद लगेगा- फडणवीस

by zadmin

धारावी के पुनर्विकास के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद लगेगा- फडणवीस  

संजीव शुक्ल

 मुंबई : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बांद्रा कुर्ला संकुल में आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार  को अपने संबोधन में कहा कि धारावी के पुनर्विकास का टेंडर निकाला है।   एशिया की सबसे बड़ी  झुग्गी बस्ती का पुनर्विकास किया जायेगा।  फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित करते हुए कहा कि  इसमें आपका  बहुत आशीर्वाद लगेगा।  मैं फिर आपको बुलाऊंगा । फडणवीस ने कहा रेलवे ने ज़मीन दी वह इसके पुनर्वसन कार्य के लिए बहुत उपयोगी होगी। फडणवीस ने कहा कि मेट्रो 7, 2ए का उद्घाटन आप कर रहे हैं भूमिपूजन भी आप ने किया था।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कुछ लोगों कि इच्छा थी कि मोदी के हाथों यह कार्यक्रम नहीं होने पाए।  मुख्यमंत्री ने दावोस का अपना अनुभव बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की चर्चा हुई। दावोस में अलग- अलग देशों , राज्यों के जनप्रतिनिधि आये थे उनसे मेरी बातें  हुई।  एक विदेशी प्रतिनिधि द्वारा उनसे पूछा गया कि आप मोदी के साथ हो  न  तो मैंने कहा हम उनके लोग हैं। शिंदे ने कहा कि वहां का माहौल देखकर ख़ुशी हुई कि वहां पर नरेंद्र मोदी के नाम का डंका बज रहा है। इतने बड़े आयोजन में दुनिया के लोगों में मोदी का नाम है। मुख्यमंत्री शिंदे ने  महाराष्ट्र में  विपक्ष खासकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा।  उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को कंक्रीट का रोड नहीं चाहिए।  उनको तारकोल का रोड चाहिए क्योंकि काले को सफ़ेद करनेवाले की अपनी दुकान चलनी चाहिए। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास का शिलान्यास हो रहा है 1800 करोड़ के खर्च से मुंबई को अत्याधुनिक , भव्य और वर्ल्ड क्लास का बनाया जायेगा।  छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रतिदिन 1200 लोकल ट्रेनों का आवागमन होता है जबकि 100 लम्बी दूरी की ट्रेनों का आवागमन होता है। इस टर्मिनस की  इमारत को  यूनेस्को  द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा प्राप्त है। छत्रपति टर्मिनस को नया रूप दिया जायेगा।  

You may also like

Leave a Comment