मुंगेर. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर एवं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मुंगेर व्यवहार न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया गया है. दरअसल रामचरित्रमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर शिक्षा मंत्री और उनके बयान को समर्थन देने वाले राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर मुंगेर व्यवहार न्यायालय नालसी वाद दायर किया गया. यह जानकारी हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष भावेश चौधरी ने दी.
उन्होंन कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हिंदू धर्म ग्रंथ रामायण को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ कहा है जिससे सनातन धर्म पर आस्था रखने वालों की धार्मिक आस्था पर बड़ा आघात पहुंचा है. वहीं जब इस विषय पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से पूछा गया उन्होंने भी शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर अपना पूरा समर्थन किया. जिससे आघात होकर मैंने इस इन दोनों के खिलाफ व्यवहार न्यायालय मुंगेर में मुकदमा दायर किया है.