मुंबई की सड़कें कॉन्क्रीट की बनें तो विपक्ष के पेट में दर्द क्यों -फडणवीस
संजीव शुक्ल
मुंबई:महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा है कि जिनकी पूरी उम्र घोटाला करने में गयी उनको सीमेंट का रास्ता होने से दुख है। क्योंकि कंक्रीट सीमेंट के रास्ते बनाये गए तो 40 साल नए रास्ते करने की नौबत नहीं आएगी। हर साल तारकोल का रास्ता करने का और उससे भ्रष्टाचार करने का अब तक यही जारी था। 2018 में जब जांच हुई तब मुंबई के 200 रास्तों में नीचे का स्तर ही नहीं था। इस तरह का काम उन्होंने 25 सालों तक किया। अब उनको ध्यान में आ रहा है कि अपनी दुकानदारी बंद करने का काम यह कंक्रीट के रास्ते कर रहे है। इसलिए उनका चिल्लाना जारी है। उनको अब मुंबई की जनता उत्तर देगी। एक अन्य सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि यह नींद में बोलने वाले लोग हैं । मेट्रो के भूमिपूजन का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। उसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। एसटीपी के बारे में मैंने स्वयं मुख्यमंत्री रहते हुए केंद्र सरकार से अनुमति लाई थी लेकिन इनकी ” टक्केवारी ” तय नहीं हुई इसलिए इन लोगों ने वर्क आर्डर नहीं निकाला। पुनः हमारी सरकार आने पर उसका वर्क आर्डर मैंने निकाला। इसलिए यह काम हमारे समय में हुआ यह कहने का अधिकार विपक्ष को नहीं है।