प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में 38,800 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 का उदघाटन करने बाद मेट्रो पर सफर भी करेंगे
नवीन कुमार
मुंबई । महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की संयुक्त सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार मुंबई के दौरे पर 19 जनवरी को आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मुंबईकरों को सुविधाओं और विकास से जुड़े करोड़ों की सौगात भी भेंट करेंगे। इसके साथ ही वे मुंबई मेट्रो पर सफर करके उसका आनंद भी लेंगे। हालांकि, इस वजह से मुंबईकरों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। क्योंकि, शाम की पीक आवर में घाटकोपर से वर्सोवा के बीच लगभग सवा दो घंटे के लिए मेट्रो सेवा बंद रहेगी। इधर भाजपा और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना प्रधानमंत्री मोदी की बीकेसी में होने वाली रैली को एतिहासिक बनाने के लिए भीड़ जुटाने की तैयारी कर रही है। लगभग डेढ़ लाख लोगों को लाने के लिए भाजपा और शिंदे गुट की शिवसेना के सांसद, विधायक, नगरसेवक और पदाधिकारी मशक्कत कर रहे हैं। मोदी के मुंबई दौरे को बीएमसी के होने वाले चुनाव से भी जोड़कर देखा जा है। बीएमसी का चुनाव कुछ हफ्तों बाद होने वाला है। इस बार भाजपा और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना को बीएमसी की सत्ता से बाहर करने का लक्ष्य बना या है। मुबंई दौरे के दौरान प्रधानमंत्री करीब 38,800 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। निर्बाध नागरिक गतिशीलता प्रदान करना उन प्रमुख क्षेत्रों में से एक है जिन पर प्रधानमंत्री ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। तदनुसार, वे लगभग 12,600 करोड़ रुपये की लागत से मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 का उद्घाटन करेंगे। दहिसर ईस्ट और डीएन नगर (येलो लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 2A लगभग 18.6 किमी लंबी है, जबकि अंधेरी ईस्ट-दहिसर ईस्ट (रेड लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 7 लगभग 16.5 किमी लंबी है। 2015 में इसका शिलान्यास भी प्रधानमंत्री ने किया था। प्रधानमंत्री मुंबई 1 मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1) लॉन्च करेंगे। शाम करीब 5 बजे प्रधानमंत्री मुंबई में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन, लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब साढ़े छह बजे मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन करेंगे और मेट्रो में सफर करेंगे। प्रधानमंत्री यहां मुंबई में सात सीवेज उपचार संयंत्रों, सड़क निर्माण परियोजना और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखेंगे।