मुंबई मनपा आयुक्त को ईडी की नोटिस, मामले की कैग से जाँच –
विशेष संवाददाता
मुंबई:मुंबई महानगर पालिका के आयुक्त इकबालसिंह चहल को प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने नोटिस भेजी है और उन्हें 16जनवरी को अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए हाज़िर रहने के लिए कहा है। मिली जानकारी के अनुसार करोना काल में चिकित्सा के उपकरण खरीदने के मामले में यह नोटिस भेजी गयी है। इस मामले में शिकायत कर्ता भाजपा के किरीट सोमैया ने कहा है कि इकबाल सिंह चहल ने इतने दिनों तक संजय राउत और उनके घोटालेबाज पार्टनर को बचाने के लिए भाग दौड़ की। यह 100 करोड़ का घोटाला , कोविड सेंटर घोटाला है। हजारों कोविड रोगियों की जान से खेलने का पाप संजय राउत के पार्टनर ने किया और उनको बचाने के लिए इकबाल सिंह चहल इतनी भाग – दौड़ कर रहे हैं यह मुझे मंज़ूर नहीं है इसलिए मैंने ईडी , आयकर विभाग कंपनी मंत्रालय, मुंबई पुलिस , कैग इन पांचों संस्थाओं को आग्रह किया है। यह पांचों संस्था इस घोटाले की जाँच कर रही है। इसके अलावा मुंबई मनपा के अधिकारियों ने जिस तरह से टेंडर पास किया है उन मनपा अधिकारिओं को भी यह जवाब देना पड़ेगा कि वह काम किसके लिए कर रहे थे मातोश्री के लिए कि मुंबई की जनता के लिए। सोमैया ने कहा कि मेरे पास सभी फाइलें और दस्तावेज हैं। कोई कम्पनी अस्तित्व में नहीं है। कोई टेंडर निकाला नहीं है सिर्फ मातोश्री से फोन आता है इसलिए संजय राउत के बेनामी कंपनी के पार्टनर को100 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया जाता है। सोमैया ने कहा है कि इक़बाल सिंह चहल हो या कोई अन्य अधिकारी हो उन्हें इन सवालों का जवाब देना पड़ेगा। ईडी और ईओ डब्लू ने जाँच शुरू की है। आयकर विभाग ने भी जाँच शुरू की है। कंपनी मंत्रालय ने इस कंपनी के खिलाफ और एक मामला दायर किया है। कोविड की कमाई यहाँ भरना पड़ेगा। ज्ञातव्य है कि करोना काल में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप सोमैया ने लगाया था। इस बारे में उन्होंने आजाद मैदान में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि इस मामले की कैग द्वारा जाँच होगी।
ReplyReply to allForward |