राज्य में समान नागरी संहिता के लिए समिति गठित हो – भातखलकर
विशेष संवाददाता
मुंबई : भाजपा के विधायक अतुल भातखलकर ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य में समान नागरी संहिता लागू करने के लिए तत्काल समिति गठित की जाये। भाजपा नेता भातखलकर ने पत्र में कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तराखंड से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्णय दिया है कि समान नागरी संहिता लागू करने का अधिकार राज्यों को है। इस परिपेक्ष्य में महाराष्ट्र राज्य में भी समान नागरी संहिता लाने के लिए समिति गठित की जाये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रिपल तलाक रद्द करके मुस्लिम महिलाओं को खरे अर्थों में न्याय दिया है उसके अनुसार राज्य में समान अचार संहिता लाने पर सही मायने में स्त्री पुरुष समानता होगी यह भी भातखलकर ने कहा है। मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री इस बारे सकारात्मक विचार करेंगें यह विश्वास भी उन्होंने व्यक्त किया है।