मुलुंड में मुफ्त एनीमिया जांच शिविर का आयोजन
मुंबई:एनीमिया मुक्त मुलुंड अभियान के अंतर्गत भारत विकास परिषद्, लायंस क्लब ऑफ़ मुलुंड व जन सहयोगी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मुफ्त एनीमिया चेकअप व मुफ्त इलाज के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया. इस का आयोजन जय भवानी ज्ञान मंदिर, अमर नगर, में किया गया था। इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ 5 वर्ष से लेकर 50 वर्ष की महिलाओं ने उठाया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के आर सी जैन, सीमांत प्रधान, पंकज ठक्कर, लायंस क्लब ऑफ़ मुलुंड से दीपक ठक्कर, नीतू कोठारी, मयूर भाई, दिलीप भाई , योगेश भाई, जन सहयोगी फाउंडेशन के प्रदीप झा व् सूर्या यादव उपस्थित थे। इसके साथ ही संदीप गुरव व गीता चव्हाण का भी सराहनीय योगदान रहा।
मुलुंड में मुफ्त एनीमिया जांच शिविर का आयोजन
previous post