यह सरकार वेंटीलेटर पर हैं — राउत
संजीव शुक्ल
मुंबई: शिवसेना ( उद्धव ठाकरे ) गुट के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने शनिवार को नासिक में कहा है कि महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार वेंटीलेटर पर है। राउत नासिक में एक पत्रकार परिषद को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सरकार फरवरी का महीना नहीं देखेगी। राज्य सरकार गेंडे की खाल है रोज़ एक मंत्री का भ्रष्टाचार बाहर आ रहा है लेकिन इस पर कुछ असर नहीं हो रहा है। यह सरकार पानी में भैंस के जैसे बैठी है। अगर न्यायालय पर दबाव नहीं आया तो संविधान और कानून का उल्लंघन करके आयी यह सरकार फरवरी का महीना नहीं देखेगी। कानून के अनुसार 16 विधायक अयोग्य ठहराए जायेंगें। इसलिए इस सरकार की तरफ से समय निकालने वाला एजेंडा लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का राजनीतिक माहौल परिवर्तन की दिशा में चल रहा है। 2024 या उसके पहले यह परिवर्तन हो सकता है। यह सरकार फरवरी का महीना नहीं देखेगी यह मैं पहले ही कह चुका हूँ। कुछ दिन पहले हम नागपुर में थे। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे भी वहां मौजूद थे। सरकार की आपाधापी हमें नज़दीक से देखने मिला। रोज़ एक मंत्री का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है लेकिन सरकार गेंडे की खाल है। मुख्यमंत्री के भूखंड के दो मामले , उसके बाद अब्दुल सत्तार का ज़मीन घोटाला , उदय सामंत का बोगस डिग्री मामला ऐसे मामले सामने आने के बाद भी सरकार पानी में बैठी भैंस के जैसे है । जैसे कुछ हुआ ही नहीं और विपक्ष ही गुनहगार है इस तरह से काम कर रहे थे।