Home अर्थमंच इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने 350 करोड़ के पब्लिक इश्यू का ऐलान किया

इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने 350 करोड़ के पब्लिक इश्यू का ऐलान किया

by zadmin

इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने 350 करोड़ के पब्लिक इश्यू का ऐलान किया

मुंबई: प्रमुख गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था  (एनबीएफसी) इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, (कंपनी), ने 1000 रुपये के अंकित मूल्य वाले 175 करोड़ रुपये मूल्य के बेस इश्यू के साथ 175 करोड़ रुपये मूल्य तक के ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन के साथ कुल 350 करोड़ रुपये (इश्यू) मूल्य के सिक्योर्ड, रिडीमेबल नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर  के पब्लिक इश्यू का गुरुवार  ऐलान किया. यह इश्यू नौ जनवरी,  को खुलेगा और 27 जनवरी को बंद होगा. इस इश्यू के तहत प्रस्तावित एनसीडी को क्रिसिल रेटिंग्स लिमिटेड की ओर से क्रिसिल ए+/स्टेबल रेटिंग मिली हुई है. जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड इस इश्यू के लीड मैनेजर हैं.

इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भूपिंदर सिंह ने कहा, “हमने डाइवर्सिफाइड लेंडिंग एनबीएफसी के रूप में खुद को मजबूती से स्थापित कर लिया है और हमारा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और एनालिटिक्स पर आधारित बिजनेस मॉडल और रिस्क मैट्रिक्स पर बहुत अधिक फोकस हमारी एसेट की क्वालिटी में नजर आता है.  हमारी लायबलिटी से जुड़ी स्ट्रेटेजी का अब तक ग्रोथ में बहुत अधिक योगदान रहा है और इस एनसीडी का पब्लिक इश्यू हमारी बॉरोइंग को अधिक डाइवर्सिफाइड और मजबूत बनाएगा.””फोटो:मनीष गुप्ता 

You may also like

Leave a Comment