अश्लील अंग प्रदर्शन पर उर्फी जावेद को भाजपा ने चेताया
नवीन कुमार
मुंबई:सार्वजनिक स्थानों पर अंगप्रदर्शन कर समाज पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली उर्फी जावेद की हरकत का महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ अब तक कठोर कार्रवाई क्यों नहीं की। यह दो टूक सवाल भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चित्रा वाघ ने मुंबई कार्यालय में हुए पत्रकार परिषद में पूछा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के मान और सम्मान की रक्षा करने के बावजूद महिला आयोग ने उर्फी जावेद की हरकतों का संज्ञान नहीं लिया है। गुरुवार को आयोजित पत्रकार परिषद में भाजपा प्रदेश समन्वयक विश्वास पाठक, प्रवक्ता गणेश हाके, नांदेड जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्ररेखा गोरे सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। महिला आयोग ने भले ही इस मामले का संज्ञान नहीं लिया है। परंतु भाजपा उर्फी का यह नंगा नाच चलने नहीं देगी। यह चेतावनी उन्होंने दी है। श्रीमती वाघ ने कहा कि उर्फी की हरकतों को नजरअंदाज करने वाली महिला आयोग ने ट्विटर की खबर पर मराठी वेब सीरिज ‘अनुराधा’ के अश्सील पोस्टर स्वयं संज्ञान लेते हुए फौरन अभिनेत्री तेजस्विनी पंडित और निर्देशक संजय जाधव को नोटिस जारी किया था। परंतु अब आयोग को उर्फी की करतूत व्यक्तिगत स्वतंत्रता नजर आ रही है। इससे आयोग का दोहरा मापदंड स्पष्ट होता है। लड़कियों और महिलाओं पर होने वाले यौन हमले की घटनाओं के मद्देनजर हम जिस समाज में रहते हैं उसकी रक्षा करना आवश्यक है। उर्फी जैसी महिलाएं समाज के स्वास्थ्य को बिगाड़ रही हैं। इसके बावजूद उसके खिलाफ कार्रवाई करने में हमें अपना वक्त बर्बाद नहीं करना है। महिला आयोग का इस प्रकार का बयान देना हैरान कर देने वाला है।शरीर का आपत्तिजनक प्रदर्शन करने वाले उर्फी के अनेक वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसके बावजूद मूक दर्शक बनीं श्रीमती रुपाली चाकणकर को महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। उर्फी की तरह ही महिला आयोग भी लापरवाह हो गया है। इस प्रकार का जबरदस्त हमला श्रीमती वाघ ने किया है। श्रीमती वाघ ने कहा कि जैसी आशंका थी उसके अनुसार इस पूरे प्रकरण को राजनीतिक रंग देते हुए धार्मिक विवाद निर्माण करने का घटिया प्रयास निंदनीय है। श्रीमती वाघ ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार के अश्लील अंगप्रदर्शन को रोकने के लिए और छत्रपति शिवाजी की शिक्षा, सावित्रीबाई के संस्कार की रक्षा के लिए दलगत भेदभाव भुलाकर सभी को इस मामलों को रोकने के लिए एकत्रित आवाज उठाने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि कोई साथ आये या न आये साफ-सुथरे समाज के निर्माण के लिए भाजपा इस मुद्दे को अंजाम तक पहुंचाने की लड़ाई लड़ने में पूरी तरह से सक्षम है।