मुख्यमंत्री योगी और मुकेश अंबानी में हुई मुलाकात
संजीव शुक्ल
मुंबई : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से गुरुवार को होटल ताज में मुलाकात की। इस अवसर पर मुकेश अंबानी ने योगी को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। 10 से 12 फरवरी तक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है। उन्होंने अंबानी को ग्लोबल समिट में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया और उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए कहा। उनमें कई मुद्दों पर बात हुई। योगी ने मुकेश अंबानी को उत्तर प्रदेश में सुरक्षा की पूरी गारंटी देने का आश्वासन दिया। योगी ने बताया कि कैसे उत्तर प्रदेश का माहौल बदला है और बेहतर माहौल बनाया है ऐसे में निवेशक आएं और निवेश करें। योगी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए स्वयं जाकर अपील करने की ज़रुरत है इसलिए वह मुंबई आये हैं और अच्छे नतीजे मिल रहे हैं। निवेशकों का आश्वासन मिल रहा है। योगी ने 4जनवरी को घरेलू निवेशकों से खासकर उत्तर भारतीय उद्यमियों से ताज में मुलाकात की थी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में निवेश लाने के लिए योगी मुंबई दो दिवसीय यात्रा पर आये हैं। इस यात्रा के दूसरे दिन उन्होंने बड़े उद्योग पतियों, बैंकर्स से मुलाकात की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के मद्देनज़र फिल्मकारों से भी मुलाकात और चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी ने 4जनवरी को ताज में उत्तर भारतीय उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा था कि वहां कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हुई है। उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है अब उसे सर्वोत्तम प्रदेश बनाना है।