नक्सलवाद का सफाया करेंगे – मुख्यमंत्री
संजीव शुक्ल
नागपुर:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में अंतिम सप्ताह चर्चा के बाद जवाब देते हुए सदन को बताया कि नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया किये बगैर सरकार नहीं रहेगी। ज्ञातव्य है कि इसी सत्र में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन को बताया था कि अब महाराष्ट्र के युवा नक्सली नहीं बन रहे हैं बल्कि यहाँ उड़ीसा और छत्तीस गढ़ के युवा आकर नक्सली बन रहे हैं। मुख्यमंत्री शिंदे ने शुक्रवार को विभिन्न अपराधों से जुड़े आकड़े को बताते हुए कहा कि जहां – जहां गुनाह होगा वहां यह विचार नहीं किया जायेगा कि गुनहगार कौन है और कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महापुरुषों का पूरा सम्मान किया। मुख्यमंत्री शिंदे ने विपक्ष के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज कल भी वंदनीय थे आज भी वंदनीय हैं। छत्रपति का वंशज होने का प्रमाणपत्र किसने माँगा ? सावरकर का बार -बार अपमान कौन कर रहा है। महापुरुषों के सम्मान के लिए हमें किसी से सीख लेने की ज़रुरत नहीं है। उस प्रधानमंत्री ने एक कार्यक्रम के लिए मुझे और पंजाब के मुख्यमंत्री को बुलाया था तो उस पर भी आरोप किये गए। उन्होंने घोषणा किया कि 24 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने नागपुर , रेशिम बाग स्थित आर एस एस के कार्यालय में जाने पर विपक्ष पर पलटवार किया उन्होंने कहा कि रेसिम बाग गया था गोविन्द बाग ( शरद पवार के गांव ) नहीं गया था।