राज्य के टीटीई घोटाले की होगी उच्च स्तरीय जाँच – फडणवीस
संजीव शुक्ल
नागपुर :महाराष्ट्र में हुए टीटीई घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। यह जानकारी राज्य के उपमुख्यमंत्री, गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को सदन में दी। उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में ही टीटीई घोटाला हुआ। जिनको अपात्र कर दिया गया था उस अपात्र एजेंसी को पात्र करके टीटीई परीक्षाएं ली गयी इसलिए यह घोटाला हुआ इसके तार मंत्रालय से जुड़े हुए थे कई अधिकारी अंदर गये।। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह ऐसा विपक्ष है जो खुद के किये घोटाले के जाँच की मांग कर रहा है। फडणवीस ने सदन को बताया कि अब्दुल सत्तार की बेटी को टीटीई की परीक्षा पास करके किसी स्कूल में नौकरी लगाई गई है यह गलत है। गृहमंत्री फडणवीस ने कहा कि टीटीई मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी।