अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57वां कोंकण प्रदेश अधिवेशन 29 से
कल्याण-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 75 वां कोंकण प्रदेश का तीन दिवसीय अधिवेशन 29,30 व 31 दिसंबर को क्रांतिकारी वासुदेव बलवंत फड़के नगर में होगा. इस सम्मेलन में “गोवा से पालघर” के लगभग 700 छात्र भाग लेंगे। इस सम्मेलन में विभिन्न प्रकार के शैक्षिक और सामाजिक संगोष्ठी, विभिन्न शैक्षिक विषयों पर प्रस्ताव पारित किये जायेंगे.यह जानकारी यहाँ आयोजित एक पत्रकार परिषद में दी गई। इस अवसर पर इस अवसर पर प्रोफेसर महेश भिवंडीकर, प्रोफेसर प्रीति भरणूके,पूर्व परिषद कार्यकर्ता प्रसाद कुलकर्णी, कोंकण क्षेत्र के मंत्री अमित धोमसे, कल्याण शहर की मंत्री भूमिका देशपांडे सहित अन्य उपस्थित थे. अधिवेशन स्थल के मुख्य हॉल का नाम डा. आनंदीबाई गोपाल जोशी पर रखा गया है. सम्मेलन का उद्घाटन युक्ता मुखी (विश्रवसुंदरी, 1999) द्वारा किया जाएगा और मुख्य उपस्थिति डॉ. उज्ज्वला चक्रदेव (उपकुलपति , एसएनडीटी यूनिवर्सिटी) होंगी।