Home मुंबई-अन्य मोदी के मुकाबले के लिये कांग्रेस ही विकल्प – पृथ्वीराज चव्हाण

मोदी के मुकाबले के लिये कांग्रेस ही विकल्प – पृथ्वीराज चव्हाण

by zadmin

मोदी के मुकाबले के लिये कांग्रेस ही विकल्प – पृथ्वीराज चव्हाण

 संजीव शुक्ल 

नागपुर: , महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को ‘सुयोग’ में  कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ही विकल्प दे सकती है। वे  यहाँ पत्रकारों से अनौपचारिक बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विगत आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को 35 फीसदी मत मिले थे। शेष के 65  फीसदी  को एक साथ लाने की जुगत की जा सकती है।  ममता के पास  दो से तीन फीसदी मत हैं । भाजपा का विकल्प कांग्रेस ही हो सकती है। पहले अन्य दल एक साथ आएं।  चुनाव के बाद में उनका नेता चुना जा सकता है।  उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सराहना करते हुए कहा न भूतो न भविष्यति। चव्हाण ने कहा कि उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की अंतरिम अध्यक्ष रहते हुए सोनिया गाँधी से मिलना चाहते थे लेकिन करोना के कारण यह नहीं हो पाया तब हमने उनको एकदम गोपनीय पत्र लिखकर अपनी बात कही।  लेकिन इस  गोपनीय पत्र की जानकारी मीडिया में  लीक हो  गयी और यह कहा गया कि मैंने विरोध किया है ऐसा नहीं था। बाद में श्रीमती सोनिया गाँधी ने मुझ सहित कई  लोगों से मुलाकात की और हमारी तीन मांगें थी तीनों को मंज़ूर किया। उन्होंने गुलाम नबी आज़ाद के राज्य सभा से निवृत्त के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनकी सराहना करने के बारे में कहा कि  आजाद  निवृत्त हो रहे थे ,इस सराहना को सहज लेना चाहिए था। यह बात हुई थी कि कांग्रेस नहीं छोड़ेंगें।  लेकिन आजाद  ने इसके पीछे  निजी वजह बतायी। कोस्टल रोड सहित कई  योजनाएं  महाराष्ट्र  के मुख्यमंत्री रहने के दौरान लाने वाले चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र के समृद्धि महामार्ग ( देवेंद्र फडणवीस सरकार के दौरान कार्य शुरू हुआ ) का कार्य इतनी जल्दी इसलिए हो सका क्योंकि जमीन का अधिग्रहण करने के बाद ही कार्य शुरू किया जाता है। 

You may also like

Leave a Comment