Home अर्थमंच लोन घोटाले में आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर उनके पति गिरफ्तार

लोन घोटाले में आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर उनके पति गिरफ्तार

by zadmin

मुंबई:आईसीआईसीआई  -वीडियोकॉन ऋण धोखाधड़ी मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक को सीबीआई ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। चंदा कोचर पर वीडियोकॉन समूह के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत को ऋण देने के लिए आईसीआईसीआई बैंक में अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया था। जानकारी के मुताबिक वेणुगोपाल धूत ने आईसीआईसीआई बैंक से 3,250 करोड़ रुपए का ऋण प्राप्त करने के बाद कथित तौर पर नूपॉवर रिन्यूएबल्स में करोड़ों का निवेश किया था। चंदा कोचर और उनके पति के खिलाफ आरोप पत्र दायर करते हुए सीबीआई ने कहा था कि आरोपियों ने आईसीआईसीआई बैंक को धोखा देने के लिए अन्य लोगों के साथ आपराधिक साजिश में निजी कंपनियों को कुछ ऋण स्वीकृत किए थे। आपको बता दें कि इससे पहले इस मामले में चंदा कोचर को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। करोड़ों रुपए के इस घोटाले की जांच शुरू होते ही चंदा कोचर को 2018 में आईसीआईसीआई बैंक में अपने पद से हटना पड़ा था। हालांकि, चंदा कोचर ने अपने और पति के ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है।

You may also like

Leave a Comment