मुंबई: अगले साल होने वाले बीएमसी चुनाव से ठीक पहले उद्धव गुट को नासिक में बड़ा झटका लगा है. नासिक ग्रामीण के प्रमुख सुनील पाटिल ने उद्धव गुट का साथ छोड़ दिया है और बड़ा झटका देते हुए शिंदे गुट का दामन थाम लिया है. नासिक में उद्धव गुट को यह पहला झटका नहीं लगा है. इससे पहले भाऊसाहेब चौधरी भी उद्धव गुट को छोड़ शिंदे गुट में शामिल हो गए थे. इस तरह शिंदे गुट ने उद्धव को लगातार दो बड़े झटके दिए हैं.
इससे पहले नासिक में ही 15-16 दिसंबर को उद्धव ठाकरे गुट के 11 पूर्व पार्षद एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हुए थे. उद्धव गुट के अजय बोरास्ते, सूर्यकांत लावटे, सुवर्णा मटाले, आरडी ढोंगड़े, ज्योति खोले, सुदाम डेमसे, जयश्री खारजुल, प्रताप मेहरोलिया, चंद्रकांत खाडे, पूनम मोगरे और राजू लवटे शिंदे गुट में शामिल हुए थे. उनके साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के सचिन भोसले भी शिंदे गुट में शामिल हुए थे.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ये सभी नेता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुंबई में उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में मिले थे और पार्टी में शामिल हुए थे. इस दौरान जिला पालक मंत्री दादा भुसे व सांसद हेमंत गोडसे भी मौजूद रहे. वहीं, उद्धव गुट के शिवसेना नेता संजय राउत ने नासिक में पार्टी के बीच किसी दरार की बात से इनकार किया था.