महिलाओं की मॉर्फ फोटो को वायरल करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई
संजीव शुक्ल
नागपुर – महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 21 दिसंबर को महिलाओं की मार्फ की हुई फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर उन्हें बदनाम करने का मामला गूंजा। कई सदस्यों, खासकर महिला सदस्यों ने इस पर रोष जताया। कलाकार सलमा आगा का फोटो भी मॉर्फ़ करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के बारे में भारती लवेकर ने फ़िल्म हस्ती सलमा आगा की बात रखते हुए कहा कि सलमा आगा ने स्वयं कहा है कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री का समर्थन किया ,इस लिए उनकी फोटो मॉर्फ करके बदनाम किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सलमा आगा के मामले की ज़रूर जांच की जाएगी लेकिन इसमें ट्रोलिंग का विषय है। सदन के प्रमुख नेताओं की एक समिति तैयार करनी चाहिए क्योंकि ट्रोलिंग , मॉर्फिंग के नियम में बदलाव की ज़रुरत है। वह इस बारे में देश के गृहमंत्री को पत्र लिखेंगें । दरअसल बुधवार को विधानसभा में सदस्य मेघना साकोरे -बोर्डीकर ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत मामला उठाया। उन्होंने महाराष्ट्र के परभणी जिले के जिंतूर शहर के सरकारी कार्यालय में काम करने वाली महिला का फोटो वायरल करके बदनामी करने के मामले को सदन में बताया। उन्होंने बताया कि बदनामी की वजह से वह सरकारी महिला कर्मचारी दो -दो महीने काम पर नहीं आयी।पुलिस ने पहले तो शिकायत दर्ज़ नहीं की। जब वह शिकायत दर्ज़ कराने गयी तो पुलिस ने उसे इस मामले में बहुत ही अशोभनीय व्यवहार किया। यह मामला उनके जानकारी में आया है कि पुलिस ने मामला दर्ज़ होने के करीब एक महीने के बाद शहर के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। इस जाँच की रिपोर्ट अभी आयी नहीं है जिससे विगत कुछ दिनों से तहसील कार्यालय के महिला की मार्फ की हुई फोटो वायरल करके बदनामी करने के कारण तहसील कार्यालय में में काम करनेवाली महिला असुरक्षित महसूस कर रही हैं। और महिलाओं में नाराज़गी उजागर हो रही है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से पूछा कि सरकार ने इस पर क्या कार्रवाई की। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस बारे में उत्तर दिया कि यह मामला गंभीर है. एक सरकारी कर्मचारी का चेहरा मॉर्फ करके वायरल किया गया। इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मोबाइल में जो मार्किंग हैं वह जानबूझकर किया गया है। यह इमैच्योर आदमी का कार्य नहीं है। यह मैच्योर आदमी का कार्य है। सहायक पुलिस निरीक्षक को आज ही निलंबित किया जायेगा। वहां के पुलिस निरीक्षक ने उचित जाँच नहीं की उनका वहां से तबादला किया जायेगा। फडणवीस ने मॉर्फ से जुड़े एक अन्य मामले में कहा कि जो मॉर्फ़ अश्लील नहीं है तो भी कार्रवाई की जा सकती है।