Home समसमायिकीप्रसंगवश महाराष्ट्र: विधानसभा में बिजली गुल होने से सदन का कामकाज रुका रहा

महाराष्ट्र: विधानसभा में बिजली गुल होने से सदन का कामकाज रुका रहा

by zadmin

महाराष्ट्र विधानसभा में बिजली गुल होने से सदन का कामकाज रुका रहा 

संजीव शुक्ल

नागपुर:महाराष्ट्र विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा में जब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे उसी समय अचानक सदन की बिजली चली गयी। उस समय 2बजकर 52 मिनट हुए थे। सदस्यों का माइक काम  करना बंद कर दिया।  सदन के  कामकाज का प्रसारण करने वाला टीवी बंद हो गया। सदस्य का कहना था कि जब उपमुख्यमंत्री बोल रहे थे तब लाइट कट कर दी गयी।  पहले तो यह लगा की यह कुछ मिनट में ठीक हो जायेगा, इसलिए सदस्य सदन में बैठे रहे लेकिन जब यह पता चला कि इसमें बड़ी दिक्कत है ,तो उपमुख्यमंत्री फडणवीस भी सदन को छोड़ कर बाहर चले गये। सदन का कामकाज बिजली के गतिरोध के कारण बार – बार आगे खिसकाना पड़ा।  बिजली नहीं होने के कारण सदन कामकाज करीब 50 मिनट बाधित रहा। विपक्ष के सदस्य इस दौरान यह कहते भी सुने गए कि जानबूझकर लाइट बंद करके  पलायन करने वाली सरकार का निषेध है।  बिजली पुनः बहाल होने पर उपमुख्यमंत्री ने अपने जिस ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर उत्तर दे रहे थे पुनः उसी पर जवाब दिया और आगे के दूसरे अन्य कामकाज हुए।  ज्ञातव्य है कि मंगलवार को 12 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी, लेकिन छह पर ही हो सकी बाकी के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बुधवार को चर्चा होगी यह विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सदन को बताया।दरअसल मंगलवार को सदन का कामकाज बिजली खंडित हो जाने के कारण जहां हुआ वहीं सुबह विपक्ष के गतिरोध के कारण कई बार हुआ था।  विपक्ष के बार – बार सदन में  हंगामे और स्थगन के कारण और बिजली गुल हो जाने के कारण सदन का कामकाज कुल 1 घंटे 35 मिनट बाधित रहा। 

You may also like

Leave a Comment