बिल्डर के इशारे पर संक्रमण शिविर के रहिवासियों को घर खाली करने की धमकी ,भाजपा नगरसेविका ने लिखा म्हाडा को पत्र
मुंबई:चेंबूर के सुभाष नगर के संक्रमण शिविर में रह रहे 50 परिवारों को विकासक के इशारे पर घर खाली करने की मुंह जबानी धमकी दिए जाने से रहिवासियों में तीव्र असंतोष है. म्हाडा की जगह पर 40 वर्षों से रह रहे लोगों में इस धमकी से दहशत व्याप्त है. स्थानीय रहिवासियों का कहना है कि 7 दिनों के अंदर घर खाली करने की सूचना म्हाडा की ओर से दी जा रही है. इस बारे में स्थानीय नगरसेविका आशाताई मराठे ने म्हाडा के मुख्य अधिकारी को पत्र लिख कर इसे रोकने की मांग की है. उन्होंने म्हाडा प्रशासन को चेतावनी दी है कि बिल्डर से मिलीभगत कर म्हाडा अधिकारी मुंह जबानी धमकी देकर नागरिकों को परेशान करेंगे तो इसके गंभीर परिणाम होंगे,.
स्थानीय रहिवासियों ने बताया कि वे संक्रमण शिविर में 40 वर्षों से रह रहे हैं. वे म्हाडा के नियमानुसार सभी शुल्क भरते हैं। उनके पास बिजली बिल ,राशन कार्ड सहित सभी आवश्यक दस्तावेज हैं. फिर भी म्हाडा की ओर से खाली करने की धमकी देना गैरकानूनी है. एक स्थानीय रहिवासी ने बताया कि इमारत क्रमांक 49 के विकासक की ओर से मिल रहे दबाव के कारण यह अलिखित धमकी दी जा रही है. भाजपा नगरसेविका आशाताई मराठे ने म्हाडा को पत्र लिखकर चेताया है कि मुंह जबानी घर खाली करने की धमकी देना गैरकानूनी है. इसे मुख्याधिकारी तत्काल प्रभाव से रोकें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें