भाजपा नेता ने की दिवा क्षेत्र में नई राशन दुकान खोलने की मांग की
श्रीकेश चौबे
ठाणे ,25 नवंबर : यहाँ के दिवा क्षेत्र में बढ़ती आबादी के मद्देनजर अतिरिक्त राशन दुकान खोलने की मांग भाजपा नेता शिवाजी आव्हाड ने नागरी आपूर्ति मंत्री रविंद्र चव्हाण से मिलकर लिखित आवेदन के जरिये की है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में ठाणे जिले के दिवा शहर की आबादी तेजी से बढ़ रही है। बढ़ती आबादी की तुलना में यहां प्रशासनिक व्यवस्था नहीं है। राशन की सुविधा के लिए नागरिकों को डोंबिवली और मुंब्रा शहरों पर निर्भर रहना पड़ता है।उचित संख्यां में यहाँ राशन दुकान नहीं है। दिवा शहर में कार्यालय व राशन दुकानों का नेटवर्क मजबूत नहीं होने से नागरिकों को असुविधा होती है।इसलिए श्री आव्हाड ने नागरी आपूर्ति मंत्री मिलकर नयी राशन दुकानों को खोलने की मांग की. समस्या की गंभीरता को देखते हुए श्री चव्हाण ने संबंधित अधिकारियों को इस बारें में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया.