मुंबई: महाराष्ट्र सरकार घरेलू कामगारों को 10000 रु की सम्मान निधि देगी. यह घोषणा कामगार मंत्री सुरेश खाडे ने रविवार को चेंबूर के सुभाष नगर मैदान में आयोजित समारोह में की. जागर मुंबई अभियान के तहत सावित्रीबाई फुले घरेलू कामगार एसोसिएशन ने भाऊबीज मेलावा -2022 का आयोजन किया था . मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कामगार मंत्री श्री खाडे ने कहा कि अब घरेलू कामगारों का कामगार कल्याण बोर्ड में एक रुपये में पंजीकरण किया जायेगा।इस से पहले कामगारों को पंजीकरण के लिए 90 रुपया भरना होता था. श्री खाड़े ने उपस्थित कामगार समुदाय के सामने कहा कि भाई दूज के उपलक्ष में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने 55 वर्ष से अधिक की आयु के महिला/पुरुष घरेलू कामगारों के लिए 10000 रुपये का मानधन देगी. इस घोषणा को सुनकर उपस्थित हजारों घरेलू कामगारों ने अपने पैरों पर खड़े होकर कामगार मंत्री सुरेश खाडे और महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापन किया. पूरा मैदान कुछ पलों तक तालियों से गूंजता रहा. कामगारों ने सरकार के इस निर्णय का हर्षोल्हास से स्वागत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंबई के भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने की. इस अवसर पर संगठन की ओर से श्रम मंत्री के समक्ष विभिन्न मांगों को रखा गया। इस प्रतिनिधिमंडल में वैशाली पवार, नंदा कांबले, जायदा शेख, सूफिया खान, शोभा कांबले, शकुंतला हिले आदि का समावेश था. इस मौके पर चेंबूर भाजपा अध्यक्ष राहुल वाळंज, वार्ड अध्यक्ष अनिकेत चव्हाण, संस्था के उपाध्यक्ष सलीम शेख सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष मराठे – निमगावकर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजिका आशा मराठे ने किया.