Home अर्थमंच गोदरेज प्रॉपर्टीज ने आवासीय परियोजना के लिए पुणे में 12 एकड़ भूमि का किया अधिग्रहण

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने आवासीय परियोजना के लिए पुणे में 12 एकड़ भूमि का किया अधिग्रहण

by zadmin

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने आवासीय परियोजना के लिए पुणे में 12 एकड़ भूमि का किया अधिग्रहण

पुणे:गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने यहाँ के  मुंडवा-पूर्व,  में 12-एकड़ भूमि  का अधिग्रहण किया है। इस जमीन पर विकास मुख्य रूप से एक प्रीमियम ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए होगा।इस परियोजना में लगभग 2.2 मिलियन वर्ग फुट की विकास योग्य क्षमता होगी, जिसकी अनुमानित राजस्व क्षमता लगभग 2,000 करोड़ रुपये होगी।यह भूखंड कोरेगांव पार्क के करीब  है।जहाँ उत्कृष्ट कनेक्टिविटी है. गोदरेज प्रॉपर्टीज के एमडी और सीईओ मोहित मल्होत्रा ने कहा, “मुंडवा पुणे में एक महत्वपूर्ण माइक्रो-मार्केट है और हम इस भूखंड  को अपने पोर्टफोलियो में जोड़कर खुश हैं। यह पुणे में हमारी उपस्थिति का और विस्तार करेगा।

You may also like

Leave a Comment