पुणे (महाराष्ट्र): मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि भारतीय मतदाता सूची में लगभग 2.49 लाख मतदाता हैं, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है. कुमार ने महाराष्ट्र के पुणे शहर में मतदाता सूची के विशेष सारांश संशोधन का राष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत करते हुए मतदाता पंजीकरण के बारे में जागरूकता फैलाने के वास्ते एक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके अलावा, 1.80 करोड़ मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं.
भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की इस पहल का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि करना है. भारतीय मतदाता सूची की मजबूती और सुंदरता के बारे में बताते हुए, कुमार ने कहा कि देश में हिमालय की सबसे ऊंची चोटियों, दक्षिण में तटीय इलाकों, पश्चिम में रेगिस्तान और पूर्वोत्तर क्षेत्रों के भी मतदाता हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आपको यह जानकर खुशी होगी कि मतदाता सूची में करीब 2.49 लाख मतदाता हैं, जिनकी उम्र 100 से अधिक है. जब आप उनके साथ बातचीत करेंगे तो पाएंगे कि वह जीवन भर मतदान करते रहे हैं और इससे क्या राहत और उत्साह महसूस होता है.’’