अहमदाबाद. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने चुनाव नहीं लड़ने कि इच्छा जताई है. उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर जानकारी दी है. हालांकि हैरानी की बात यह है कि नितिन पटेल ने कुछ दिन पूर्व ही विधायक के चुनाव के लिए दावेदारी की थी. लेकिन अब खुद ही पीछे हट गए हैं. वहीं आशंका जताई जा रही है कि नितिन पटेल को इस बार टिकट नहीं मिलने वाला था.
वहीं अपने फैसले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि इस बार चुनाव में नए लोगों, कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी देनी चाहिए. मैं चुनाव नहीं लडूंगा ऐसा पत्र दिल्ली को लिखकर बताया है. केंद्रीय चुनाव समिति जिन भी प्रत्याशियों का चुनाव करेगी उनको जिताने का प्रयत्न करेंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शीर्ष नेतृत्व गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बैठक की.
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और नितिन पटेल के अलावा पूर्व गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा भी चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. प्रदीप सिंह जाडेजा, सौरभ पटेल , विभावरी बेन, कौशिक पटेल, वल्लभ काकाडिया, योगेश पटेल और पूर्व मंत्री सौरभ पटेल, कौशिक पटेल ने भी चुनाव नहीं लड़ने कि इच्छा जाहिर की है.