Home अपराध कल्याण में13 बंगला मालिकों की 78 लाख 49 हजार की बिजली चोरी पकड़ी गई

कल्याण में13 बंगला मालिकों की 78 लाख 49 हजार की बिजली चोरी पकड़ी गई

by zadmin

कल्याण  में 13 बंगला मालिकों की 78 लाख 49 हजार की बिजली चोरी पकड़ी गई 

कल्याण:श्रीकेश चौबे: कल्याण महावितरण बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी  है. इस अभियान में यहाँ के  13 बंगला मालिकों की 78 लाख 49 हजार रुपये की बिजली चोरी का पर्दाफाश हुआ है. कल्याण ईस्ट डिवीजन के सब-डिवीजन एक के तहत  सितंबर और अक्तूबर  में 13 बंगला  मालिकों से 3 लाख 27 हजार यूनिट की बिजली की चोरी पकड़ी गई। इसमें 6 लाख 72 हजार की बिजली चोरी भी शामिल है,बिजली चोरी की धरपकड़ का  यह अभियान नेवाली, धमतान, भाल, वसर, वदाररली आदि मेंचलाया  गया था। अकेले अक्टूबर माह में ही इस क्षेत्र में 59 बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 68 लाख 47 हजार रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गयी.बिजली चोरी व जुर्माने की राशि का भुगतान संबंधित  सूचना संबंधितों को दे दी गई है और इस राशि का भुगतान न करने वालों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत पुलिसिया कार्रवाई की जाएगी. कार्यपालक  यंत्री नरेंद्र धावड़, उप कार्यकारी अभियंता जितेंद्र प्रजापति और उनकी टीम ने कल्याण परिमंडल के मुख्य अभियंता धनंजय औंधकर और कल्याण मंडल के अधीक्षक  अभियंता दीपक पाटिल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गयी.  

You may also like

Leave a Comment