Home आँगनधर्म-कर्म त्रिपुरारी पूर्णिमा को बाणगंगा के तट पर हुआ भव्य महा आरती का आयोजन

त्रिपुरारी पूर्णिमा को बाणगंगा के तट पर हुआ भव्य महा आरती का आयोजन

by zadmin

त्रिपुरारी पूर्णिमा को बाणगंगा के तट पर हुआ भव्य महा आरती का आयोजन 

मुंबई:त्रिपुरारी पूर्णिमा के दिन बाणगंगा छोटा बनारस में परिवर्तित हो गया था. गंगा आरती की तर्ज पर सोमवार शाम को बाणगंगा  के घाट पर महाआरती का आयोजन किया गया, इस अवसर पर घाट को भव्य रूप से सजाया गया था. हजारों भक्तों ने इस दिव्य आरती का भक्ति पूर्वक आनंद लिया. मुंबई का बाणगंगा देश भर में  मिनी बनारस के रूप में भी जाना जाता है, इसका एक  विशेष स्थान है जिसके साथ एक दिलचस्प धार्मिक कथा जुड़ी हुई है। यह स्थान रामायण के समय का है, जब भगवान राम और  लक्ष्मण  वनवास के दौरान सीता देवी को खोज रहे थे। बाणगंगा  के वर्तमान स्थान पर पहुंचने पर भगवान राम ने एक तीर जमीन में मारा। नतीजतन, भोगवती, या भूमिगत गंगा से पानी का एक झरना, पृथ्वी के नीचे से निकल आया। चूंकि इस जलाशय  का निर्माण एक (तीर)  वाण के प्रहार से हुआ था, इसलिए इसका नाम बाणगंगा पड़ा।

बाणगंगा  के आसपास का क्षेत्र धीरे-धीरे एक तीर्थ स्थल बन गया, जिसमें कई मंदिर और धर्मशालाएँ (धार्मिक विश्राम गृह) बन गए। बाणगंगा तालाब के किनारे मंदिरों, घरों और धर्मशालाओं से घिरी एक संकरी गली है।2014 से यहाँ भी गंगा आरती का आयोजन होता है. पिछले दो बर्ष से यह सिलसिला खंडित हो गया था. लेकिन कुछ श्रद्धालुओं के प्रयास से यह फिर से प्रारम्भ किया गया. 

फोटोः मनीष गुप्ता 

You may also like

Leave a Comment