महाराष्ट्र एयर स्क्वाड्रन -राष्ट्रीय छात्र सेना ने किया नशा मुक्ति शिविर का आयोजन
कल्याण:-श्रीकेश चौबे: प्रथम -महाराष्ट्र एयर स्क्वाड्रन -राष्ट्रीय छात्र सेना का , आठ दिवसीय संयुक्त वार्षिक आवासीय शिविर (सीएटीसी -529) भारतीय सैनिक विद्यालय, खडवली में आयोजित किया गया । इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिला संयोजक मिलिंद पाटिल ने मुख्य अतिथि के रूप में नशा मुक्ति विषय पर मार्गदर्शन किया. मिलिंद पाटिल के मार्गदर्शन में कहा कि व्यसनों के कारण लोगों को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों का सामना करना पड़ता है। शराब, गुटखा, तंबाकू, सिगरेट, नशीली दवाओं के सेवन और उनके दुष्प्रभावों के मुद्दे पर भारी मात्रा में जन जागरूकता पैदा की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन की इस वर्ष की थीम युवा पीढ़ी को तंबाकू के उपयोग और निकोटीन और तंबाकू की लत के चक्र से रोकना है। देश में हर 16 सेकेंड में एक बच्चा पहली बार तंबाकू का सेवन शुरू करता है और यह संख्या प्रतिदिन 5,500 बच्चों तक पहुंचती है। उन्होंने कहा कि तंबाकू और तंबाकू उत्पादों के व्यसनों का समाज पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है। कई लोग कैंसर जैसी बीमारियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर छात्र नशे के आदी हो जाते हैं तो इसका असर उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी शिक्षा पर भी पड़ता है। इस मौके पर 1 महाराष्ट्र एयर स्क्वाड्रन नेशनल स्टूडेंट्स आर्मी मुंबई- ग्रुप कैप्टन आर. कुमार, ग्रुप कैप्टन संग्राम नायक, राष्ट्रीय छात्र सेना के 275 युवाओं ने भाग लिया।