Home मुंबई-अन्य आगामी चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा, राज्य संचालन समिति की बैठक संपन्न

आगामी चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा, राज्य संचालन समिति की बैठक संपन्न

by zadmin

आगामी चुनावों की तैयारी के लिए भाजपा के राज्य संचालन 

समिति की बैठक विनोद तावड़े की उपस्थिति में संपन्न

 मुंबई: आगामी मुंबई महानगरपालिका  और स्थानीय निकायों और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए बुधवार रात और गुरुवार को भाजपा के राज्य नेताओं की महत्वपूर्ण बैठकें हुईं। केंद्रीय मंत्रियों को राज्य में 16 लोकसभा सीटों पर जीत की जिम्मेदारी दी गई है और केंद्रीय महासचिव विनोद तावड़े राज्य और केंद्रीय नेताओं के बीच समन्वय का काम देखेंगे. राज्य में भाजपा के संरक्षक मंत्री को जिले की सभी नगर पालिकाओं और निर्वाचन क्षेत्रों में तैयारी, भ्रमण और अन्य जिम्मेदारियों की जिम्मेदारी भी दी गई है. प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया  कि हालांकि हमने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन भाजपा आगामी चुनाव बालासाहेब की शिवसेना के साथ मिलकर लड़ेगी।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बुधवार रात भाजपा की राज्य संचालन समिति की बैठक हुई. गुरुवार को मंत्रियों, जिलाध्यक्षों व अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश के उन 16 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की गई, जहां लोकसभा चुनाव में  भाजपा को जीत नहीं मिली. भाजपा  के नेता राज्य में चुनावी तैयारियों पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और इन बैठकों में केंद्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने हिस्सा लिया. राज्य के केंद्रीय मंत्रियों के पास दो-दो लोकसभा क्षेत्र हैं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास बारामती है, जबकि अनुराग ठाकुर और अन्य मंत्रियों को भी अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक केंद्रीय मंत्री हर तीन महीने में कम से कम तीन से चार दिनों के लिए लोकसभा क्षेत्र की यात्रा करेंगे  और क्षेत्र में  बैठक और सभाएं करेंगे । इसकी योजना और समन्वय का काम विनोद तावड़े देखेंगे । हालांकि तावड़े राज्य में राजनीति पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के प्रतिनिधि के रूप में वे चुनावी तैयारियों की योजना में शामिल होंगे। राज्य मंत्रिमंडल में भाजपा के नौ मंत्री हैं और निर्देश दिए गए हैं कि वे जिन जिलों के संरक्षक मंत्री हैं, वहां चुनाव के लिहाज से संगठन की सभी जिम्मेदारियां संभालें.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के पास 18 में से 12 सांसद हैं. भाजपा ने शिवसेना के सभी 18 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया है और बारामती सहित सभी निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा को जीत नहीं मिली है। भाजपा  का बालासाहेब की शिवसेना के साथ गठबंधन है और अभी यह तय नहीं हुआ है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ साझा की गई छह सीटों पर कौन चुनाव लड़ेगा. इसलिए भाजपा ने सभी सीटों पर मतदान केंद्र (बूथ) स्तर तक तैयारियां शुरू कर दी है और राज्य के 93 हजार बूथों में से लगभग 67 हजार बूथ प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया है. हर केंद्र में कम से कम 10 कार्यकर्ताओं  की टीम बनाई जा रही है .  

You may also like

Leave a Comment