यात्री भाड़ा ठुकरानेवाले 23500 ऑटोवालों पर पुलिस ने लगाया जुर्माना
मुंबई: मुंबई यातायात पुलिस ने अक्तूबर माह में छोटी दूरी का भाड़ा नकारने वाले कुल 23,547 ऑटो रिक्शा और टैक्सियों पर जुर्माना लगाया। 23,547 मामलों में से, 15,395 ऑटो रिक्शा पर 50 रुपये और 8,152 टैक्सियों पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस साल जनवरी से जून तक 13,340 ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों पर जुर्माना लगाया गया था. अकेले सितंबर में 12,432 ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों पर जुर्माना लगाया गया था।लेकिन अक्तूबर माह में यह संख्या दोगुनी
हो गई है.
बता दें कि 17 अक्तूबर को, मुंबई ट्रैफिक पुलिस (एमटीपी) ने एक बयान जारी किया था जिसमें कहा गया था कि ऑटो-रिक्शा और टैक्सी चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो छोटी दूरी के यात्रियों का भाड़ा इनकार करते हैं। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से अधिसूचना जारी किया था जिसमें कहा गया था कि परिवहन क़ानून की धारा 178 (3), 1998 के तहत किराए से इनकार करने वाले ऑटो और टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”